Gujarat Giants Women vs Mumbai Indians Women, 5th मैच : मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराकर जीत हांसिल की है। मुंबई की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है । पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी गेंद पर मुंबई हारी थी । वहीँ गुजरात जायंट्स की इस टूर्नामेंट में दूसरी हार है ।
GJ के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो की सही साबित हुआ। गुजरात जायंट्स ने पावर प्ले में ही 4 विकेट गँवा दिए थे। मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने गुजरात के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आ रहे थे। कुछ हद तक हरलीन देओल ने जुझारू पारी खेल गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा काशवी गौतम ने 20, तनुजा कंवर ने 13, सायली सतघरे ने 13* और गार्डनर ने 10 रन बनाए। गुजरात की पूरी टीम 20 ओवर में 120 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।
मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट लिए। अमीलिया केर और नैटली सिवर ब्रंट को 2-2 विकेट मिले। शबनिम इस्माइल और अमनजोत कौर को 1-1 विकेट मिला।
120 के स्कोर का पीछा करने उत्तरी मुंबई की टीम की शुरुआत धीमी रही। मुंबई को पहला झटका हेली मैथ्यूज के रूप में लगा। उन्हें तनुजा कंवर ने हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। मुंबई की और से सबसे ज्यादा रन नैट सिवर ब्रंट ने बनायें ।
गुजरात जायंट्स से काशवी गौतम ओर प्रिया मिश्रा ने दो – दो विकेट हांसिल किया, वहीँ तनूजा कँवर को एक विकेट मिला ।