WPL 2025 – विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स (GG W vs UP W) को 6 विकेट से हरा दिया है। पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के बाद गुजरात जायंट्स ने शानदार वापसी की है। गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक बनाया और टीम को जीत तक पहुंचने में अहम् भूमिका निभायी। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स ने विमंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार जीत दर्ज़ की है ।
इससे पहले वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहे मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहल गेंबदाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। यूपी की सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाई । किरण नवगिरे ने 15 और वृंदा दिनेश ने महज 6 रन बनाए। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर 39 रन, और उमा छेत्री के 24 रन की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए।
गुजरात जायंट्स की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट प्रिया मिश्रा ने लिया ।
4⃣ Overs
2⃣5⃣ Runs
3⃣ Wickets🎥🔽 Watch Priya Mishra leave #UPW in a web of spin 🕸️👌 #TATAWPL | #GGvUPW | @Giant_Cricket
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी ख़राब रही गुजरात ने 57 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। बेथ मूनी और दयालन हेमलता अपना खाता तक नहीं खोल पायी। एश्ले गार्डनर ने बिखरती पारी को संभाला और शानदार अर्धशतक लगाया।