WPL – 2025 : वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए विमंस प्रीमियर लीग का दुसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस ने को 2 विकेट से (Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women) हरा दिया है । अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले में अंततः दिल्ली को जीत हांसिल हुयी । अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले में हर गेंद रोमांच पैदा करने वाला था । दिल्ली की बल्लेबाज़ निकी प्रसाद ने दिल्ली को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई ।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) ने टॉस जीतकर पहले गेंबाज़ी का फैसला किया
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया । बल्लेबाज़ी के लिए उत्तरी मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए । मैच के पहले ही ओवर में शिखा पांडे ने हेली मैथ्यूज को आउट कर दिया हेली मैथ्यूज अपना खाता तक नहीं खोल पाई । इसके बाद यास्तिका भाटिया को भी तीसरे ओवर में शिखा पांडेय ने क्लीन बोल्ड कर दिया ।
हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट की तूफानी पारी
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर मुंबई के लिए रन बटोरे । हालाँकि मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक से चूक गईं। उन्होंने 22 गेंदों में 42 रन ठोके । नेट साइवर-ब्रंट ने 80 रन बनाये और नॉट आउट रही इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज़ चल नहीं पाया । हरमनप्रीत कौर के आउट होते विकेटों का पतझड़ आ गया और मुंबई इंडियंस की टीम 19.1 ओवर में 164 रन पर सिमट गई ।
दिल्ली की ओर से एनाबेल सदरलैंड के खाते में 3 विकेट आए। उनके अलावा शिखा पांडे ने 2 और एलिस कैप्सी-मिन्नू मणि ने 1-1 विकेट लिया।
शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने दिलायी दिल्ली को तेज़ शुरुआत
मुंबई के दिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली की टीम की सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने तूफानी शुरुआत दिलाई । शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों पर 43 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। शेफाली को हेली मैथ्यूज ने आउट किया वहीँ मेग लैनिंग को शबनम इस्माइल ने बोल्ड किया। लैनिंग ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी ने अपने प्रदर्शन से दिल्ली को निराश किया । निकी प्रसाद और सारा ब्रायस ने दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगाया । सारा ब्राइस तेजी से रन बनाने के चक्कर में 21 रन के स्कोर पर अपना विकेट गँवा बैठी । मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा ।
मुंबई की ओर से अमेलिया कर ओर हेली मैथ्यूज को दो – दो विकेट मिले ।